The new app Whatsap two steps forward, giving you the option of video calls
Recently a new app launched Whatsap collision. Among the features of this app are also many new features Whatsap are also available, which is the video call key. Whatsap feature recently launched voice calls, but the new app, giving you the option of video calls.
This app is launched by Reliance Geo named "Jio Chat" is. This app Android and iOS (iPhone) has been launched for. Any mobile data connection or Wi-Fi you can run. This messaging, video, stickers, doodles, with features such as voice and video calls Imoshnans feature is also available.
JIO Features of Chat
1. It is the voice and video calls. Live chat group voice and video calls you (conferencing) can. Not only is there a separate charge.
2. The location sharing, States have features like sharing, but if you wish you can also turn off.
3. Live chat and you can follow a change of brands and celebrities are. The latest news, updates also offer. Live chat is free ed.
***********************************************************
व्हाट्सएप से दो कदम आगे बढ़ते हुए ये नई एप आपको वीडियो कॉल का ऑप्शन भी दे रही है
हाल ही में व्हाट्सएप की टक्कर में एक नया एप उतारा गया है। इस एप में व्हाट्सएप के फीचर्स के अलावा भी बहुत से नए फीचर्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें वीडियो कॉल प्रमुख है। व्हाट्सएप ने हाल ही में वॉयस कॉल फीचर लॉन्च किया है, लेकिन ये नई एप आपको वीडियो कॉल का ऑप्शन भी दे रही है।
ये एप रिलायंस जियो ने लॉन्च किया है, जिसका नाम "Jio Chat" है। इस एप को एंड्रॉयड और आईओएस (आईफोन) के लिए लॉन्च किया गया है। इसे आप किसी भी मोबाइल डाटा कनेक्शन या वाई-फाई से चला सकते हैं। इसमें मैसेजिंग, वीडियो, स्टिकर, डूडल, इमोशनंस जैसे सुविधाओं के साथ-साथ वॉयस और वीडियो कॉल फीचर भी उपलब्ध है।
Jio Chat की खासियस
1. इसमें वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा है। जियो चैट से आप ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल (कॉन्फ्रेंसिंग) भी कर सकते हैं। साथ ही इसका कोई अलग से चार्ज भी नहीं नहीं है।
2. इसमें लोकेशन शेयरिंग, स्टेट्स शेयरिंग जैसे फीचर्स भी है, लेकिन आप इसे अपनी इच्छानुसार टर्न ऑफ भी कर सकते हैं।
3. जियो चैट से आप ब्रांड्स और सेलेब्रिटीज को फोलो कर सकेत हैं। ये लेटेस्ट न्यूज, अपडेट्स भी ऑफर करता है। जियो चैट एड फ्री है।
No comments:
Post a Comment