News Announce: Get more latest updates for latest News, Breaking News, Headlines, Health & Fitness, Technology, Business, Travel, Gadgets subscribe..

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 23 May 2015

Delhi Government is Thinking 39 IAS Officers Return to the Centre


New Delhi. Delhi CM fights between LG and notification by the central government has increased the controversy. In its notification, the Delhi government on Friday ruled LG told the chief Kejriwal government has objected. Subsequently, the Delhi Government is all set to return to the center 39 IAS officers.

The government argues that her excessive IAS officer and some officials from the treasury to return to the center would ease the burden. Being told that Kejriwal government Daniks reduce dependence on IAS (Delhi, Andaman Nicobar Islands Civil Service) officers will work. Daniks cadre in this regard has been the deployment of three officers. Interestingly, just 83 in Delhi and about 300 Daniks cadre IAS officer employed.

Gopal Subrmnym given advice to Government
In Delhi, the Deputy Governor of the Centre notification indicating the supreme law of the sore government is taking the advice of experts. Consequently, former Attorney General Gopal Subramaniam Roy's advice was sought. Subramaniam said the Home Ministry notification is unconstitutional and illegal. He wrote in a letter sent to the Government, I hope that this notification has been issued without the permission of the President. So, it is unconstitutional.

Yesterday, the Home Ministry had issued notifications
The notification issued yesterday by the Central Government has been leading LG Najeeb Jung regime. Notification issued by the Interior Ministry stated that the final decision on the appointment and transfers shall LG. In the remaining cases are not forced to take the advice of the Chief Minister. Lt. Governor of Delhi public order, police, land and services has powers in matters relating to transfers and postings. It was provided by the president based on the discharge of the powers and functions will do. Other services subject he'd like to make decisions based on consultation with the Chief Minister of Delhi could take.

Shuffle the central government aiming at CM
The notification was released a few hours after the Chief Minister Arvind Kejriwal told a press conference that his government's anti-corruption efforts of the party and the central government's nervousness about the course. He alleged that the war has just one face and ordered them to get to the PMO. "Freedom before she was Queen of England sent the notification to the Viceroy. Now Jung Sir Viceroy and the PMO is London. " He said the Aam Aadmi Party government notification taking the opinion of constitutional experts and will be decided accordingly.


@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

केंद्र को 39 IAS अधिकारियों को लौटाने का मन बना रही है दिल्ली सरकार

नई दिल्ली. दिल्ली में एलजी और सीएम के झगड़े बीच केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन से विवाद और बढ़ गया है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में एलजी को दिल्ली का शासन प्रमुख बताया था जिस पर केजरीवाल सरकार ने आपत्ति जताई है। इसके बाद ही दिल्ली सरकार ने 39 आईएएस अफसर केंद्र को लौटाने की तैयारी कर ली है।

सरकार की दलील है कि उसके पास जरूरत से ज्यादा आईएएस अधिकारी हैं और कुछ अधिकारियों को केंद्र को लौटाने से खजाने से बोझ कम होगा। बताया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार आईएएस अफसरों पर निर्भरता कम कर दानिक्स (दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा) अफसरों से काम लेगी। इस बाबत दानिक्स कैडर के तीन अधिकारियों की तैनाती भी हो गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में अभी 83 आईएएस और लगभग 300 दानिक्स कैडर के अधिकारी कार्यरत हैं।

गोपाल सुब्रमणयम ने दी दिल्ली सरकार को सलाह
दिल्ली में उप राज्यपाल को सर्वेसर्वा बताने वाली केंद्र की अधिसूचना से नाराज़ दिल्ली सरकार क़ानून के जानकारों की सलाह ले रही है। इसी क्रम में पूर्व अटॉर्नी जनरल गोपाल सुब्रमण्यम राय की भी सलाह मांगी गई थी। सुब्रमण्यम ने गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन को असंवैधानिक और गैरकानूनी बताया है। उन्होंने सरकार को भेजी चिट्ठी में लिखा है, मुझे उम्मीद है कि ये नोटिफिकेशन राष्ट्रपति की अनुमति के बिना ही जारी हुआ है। ऐसे में ये असंवैधानिक है।

कल गृह मंत्रालय ने जारी किया था नोटिफिकेशन
गौरतलब है कि कल केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर एलजी नजीब जंग को शासन प्रमुख बताया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नियुक्ति व तबादलों में भी अंतिम फैसला एलजी ही करेंगे। बाकी मामलों में भी वह सीएम की सलाह लेने के लिए मजबूर नहीं हैं। दिल्ली का उपराज्यपाल लोक व्यवस्था, पुलिस, भूमि और सेवाओं से संबंधित विषयों में ट्रांसफर और पोस्टिंग की शक्तियां रखता है। ऐसा वह राष्ट्रपति द्वारा प्रदान की गई शक्तियों और कृत्यों के निर्वहन के आधार पर करेंगे। अन्य सेवाओं के विषय में वह चाहें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श के आधार पर निर्णय ले सकता है।

सीएम ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
इस नोटिफिकेशन के जारी होने के कुछ ही घंटे के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा कि यह उनकी सरकार के भ्रष्टाचार रोधी प्रयासों को लेकर बीजेपी और केन्द्र सरकार की घबराहट को जाहिर करता है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जंग तो महज एक चेहरा हैं और उन्हें आदेश पीएमओ से मिल रहे हैं। ‘आजादी के पहले इंग्‍लैंड की महारानी यहां वायसराय को अधिसूचना भेजा करती थीं। अब जंग साहब वायसराय हैं और पीएमओ लंदन है।’ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार अधिसूचना पर संविधान विशेषज्ञों से राय ले रही है और उसी के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।

3 comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot