News Announce: Get more latest updates for latest News, Breaking News, Headlines, Health & Fitness, Technology, Business, Travel, Gadgets subscribe..

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 27 May 2015

These 21 Fake Universities of India, the 12th Since These don't Take Admission


Education Desk. CBSE 12th Results, including almost all the major boards have become announce. Now the country's various colleges and universities of the admission process will be faster. Students opt for admission at the college are not the victim of a hoax, the dainikbhaskar.com/education/ 21 universities in the country, telling about the fake.

Please tell these fake universities on its website the list of recently UGC was released. UGC had warned the students not to take admission here. Students enrolled in a university degree will not be valid. Therefore, may not use it for any job. The list contains names of University operates in nine states of the country. The nine universities in Uttar Pradesh is the worst. Bogus University is second in Delhi. The other states that the list of fake universities, among them MP, Bihar, Tamil Nadu state like included.

Uttar Pradesh > 
1) Waransey Sanskrit University, Varanasi, UP / Jagtpuri, Delhi 
2) Women's Village School / University, Allahabad 
3) Gandhi Hindi Vidyapeeth, Allahabad 
4) National University of Electro Complex Homeopathy, Kanpur 
5) Netaji Subhash Chandra Bose University (Open University) , Acltal, Aligarh 
6) UP University, Mathura 
7) Maharana Pratap Shiksha Niketan University, Pratapgarh 
8) Indraprastha Shiksha Parishad, Institutional Area, Khoda Maknpur, Noida 
9) Gurukul University in Vrindavan, Mathura

Delhi>
1) Commercial University Ltd., Daryaganj 
2) the United Nations University 
3) Vocation University 
4) ADR-Centric Juridical University, ADR House 
5) Indian Institute of Science and Engineering

Madhya Pradesh: Kesrwani School, Jabalpur Bihar: Maithili University, Darbhanga Karnataka: Bdaganvi government World Open University Education Society, Belgaum Kerala: St. John, Krishnttm TN: DDB Sanskrit University, Puthur, Trichy WB: Indian Institute of Alternative Medicine, Kolkata


*****************************************************************

ये हैं भारत की 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज, 12वीं के बाद इनमें न लें एडमिशन


एजुकेशन डेस्क. सीबीएसई सहित लगभग सभी प्रमुख बोर्ड्स के 12वीं रिजल्ट अनाउंस हो गए हैं। अब आगे देश की विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में एडमिशन की प्रोसेस तेज हो जाएगी। छात्र एडमिशन के लिए कॉलेज चुनते वक्त किसी धोखे का शिकार न हों, इसके लिए dainikbhaskar.com/education/ देश में 21 यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहा है, जो फर्जी हैं।

बता दें कि इन फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट हाल ही में यूजीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी की थी। यूजीसी ने छात्रों को आगाह किया था कि वे यहां एडमिशन न लें। ऐसी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले छात्रों की डिग्री मान्य नहीं होगी। लिहाजा, किसी भी नौकरी के लिए उसका उपयोग नहीं हो सकेगा। लिस्ट में देश के नौ राज्यों में संचालित यूनिवर्सिटी के नाम हैं। इनमें सबसे ज्यादा नौ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में है। फर्जी यूनिवर्सिटी के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर है। जिन अन्य राज्यों के फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट है, उनमें एमपी, बिहार, तमिलनाडु जैसे राज्य भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश 
1) वाराणसेय संस्कृत यूनिवर्सिटी, वाराणसी यूपी/ जगतपुरी, दिल्ली
2) महिला ग्राम विद्यापीठ/यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
3) गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद
4) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर
5) नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़
6) उप्र यूनिवर्सिटी, मथुरा
7) महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन यूनिवर्सिटी, प्रतापगढ़
8) इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोएडा
9) गुरुकुल यूनिवर्सिटी,वृंदावन, मथुरा

दिल्ली
1) कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
2) यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
3) वोकेशन यूनिवर्सिटी
4) एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस
5) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग

मध्य प्रदेश 
मध्य प्रदेश : केसरवानी विद्यापीठ, जबलपुर
बिहार : मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा
कर्नाटक : बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम
केरल : सेंट जॉन, कृष्णट्‌टम
तमिलनाडु : डीडीबी संस्कृत यूनिवर्सिटी, पुत्तुर, त्रिची
पश्चिम बंगाल : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

1 comment:

Post Top Ad

Your Ad Spot