Arvind Kejriwal
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has said the government will run for five years, but the promises made to the people of the list will be completed only 50 percent promises. Kejriwal's statement is debatable. BJP and Congress are putting themselves at Kejriwal alleged that the two parties are a lot of promises to the people, but they do not complete.
The Kejriwal seems set to dispute the statement. Kejriwal's known her party 40 to 50 per cent in five years, so it's a good thing that the promise would be fulfilled.
To participate in the program arrived Kejriwal said, "We are not 100 per cent in five years, but 40 to 50 percent will definitely fulfill the promise. I promise that 40 to 50 per cent would be good. These people on the seats the way eyelids dropped in five years is too. "
Delhi Chief Minister said the country had reached the moon, but the administration is not changing in the country. We have to change the administration of the country. " Kejriwal's statement comes at a time when ordinary people caught in crisis, there is a party.
Yogendra Yadav, Prashant Bhushan, Ajit Kumar Jha and was removed from the Monday night party, which consistently targets of the common man party and Arvind Kejriwal.
*******************************************
हम 5 साल में 100 नहीं तो 40 से 50 फीसदी वादे पूरे कर ही लेंगेः अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार पांच साल चलेगी लेकिन जनता से किए गए वादों की लिस्ट में 50 फीसदी वादे ही पूरे किए जा सकेंगे. केजरीवाल के इस बयान पर विवाद हो सकता है. केजरीवाल खुद बीजेपी और कांग्रेस पर ये आरोप लगाते रहे हैं कि ये दोनों पार्टियां जनता से वादे तो बहुत करती हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती हैं.
ऐसे में केजरीवाल का इस बयान पर विवाद होना तय नजर आ रहा है. केजरीवाल की माने तो उनकी पार्टी अगर पांच साल में 40 से 50 फीसदी वादे भी पूरे करती है तो यह अच्छा काम होगा.
एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केजरीवाल ने कहा, 'हम पांच साल में 100 फीसदी तो नहीं लेकिन 40 से 50 फीसदी वादा पूरा जरूर करेंगे. मुझे लगता है कि 40 से 50 फीसदी वादे पूरे करना अच्छा काम होगा. ये जनता जिस तरह से पलकों पर बिठाती है पांच साल में गिरा भी देती है.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश भले ही चांद पर पहुंच गया हो लेकिन देश में प्रशासन नहीं बदल रहा है. हमें देश में प्रशासन को बदलना होगा.' केजरीवाल का बयान ऐसे समय में आया है जब आम आदमी पार्टी संकट में घिरी नजर आ रही है.
योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, अजीत झा और आनंद कुमार को सोमवार देर रात पार्टी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल लोगों के निशाने पर हैं.
No comments:
Post a Comment